अदिति और दीक्षा की स्पेन में निराशाजनक शुरूआत

अदिति और दीक्षा की स्पेन में निराशाजनक शुरूआत

  •  
  • Publish Date - November 27, 2020 / 02:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

एंडालुसिया (स्पेन), 27 नवंबर (भाषा) भारतीय महिला गोल्फर अदिति अशोक ने यहां सत्र के अंतिम एंडालुसिया कोस्टा डेल सोल ओपन डि इस्पाना के पहले दौर में पांच ओवर 77 का निराशाजनक कार्ड खेला।

खराब मौसम के कारण वह गुरूवार को अपना पहला दौर पूरा नहीं कर पायी थी।

एक अन्य भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर का भी पहला दौर खराब रहा जिन्होंने 11 ओवर 83 का कार्ड खेला।

स्थानीय प्रबल दावेदार नूरिया इतुरियोज ने बोगी के बिना छह अंडर 66 का कार्ड खेला जिससे वह बारिश से प्रभावित टूर्नामेंट में बढ़त बनाये हैं।

भाषा नमिता

नमिता