इस्तांबुल, 26 दिसंबर (एपी) तुर्किये के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि नववर्ष के जश्न के दौरान हमला करने की साजिश रच रहे इस्लामिक स्टेट (आईएस) चरमपंथी समूह के एक संदिग्ध सदस्य को गिरफ्तार किया गया है।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘अनादोलू’ ने बताया कि इब्राहिम बुरताकुचिन को पुलिस और राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी ने दक्षिण-पूर्वी शहर मलात्या में चलाए गए एक संयुक्त अभियान में पकड़ा।
सुरक्षा अधिकारियों ने ‘अनादोलू’ को बताया कि बुरताकुचिन तुर्किये और विदेशों में कई आईएस समर्थकों के संपर्क में था और संघर्ष क्षेत्रों में जारी लड़ाई में शामिल होने का अवसर तलाश रहा था।
अधिकारियों ने उसके घर पर छापेमारी के दौरान आईएस से संबंधित डिजिटल सामग्री और प्रतिबंधित प्रकाशन भी जब्त किए।
इस्तांबुल के अभियोजक कार्यालय ने एक दिन पहले बताया था कि तुर्किये अधिकारियों ने इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह के सौ से अधिक संदिग्ध सदस्यों को हिरासत में लिया है, जिसके बाद यह गिरफ्तारी हुई।
इन संदिग्ध सदस्यों पर क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान हमले की साजिश रचने का आरोप है।
एपी जितेंद्र मनीषा
मनीषा