अदिति अशोक ने मैक्सिको एलपीजीए संयुक्त 31वें स्थान पर

अदिति अशोक ने मैक्सिको एलपीजीए संयुक्त 31वें स्थान पर

अदिति अशोक ने मैक्सिको एलपीजीए संयुक्त 31वें स्थान पर
Modified Date: May 25, 2025 / 06:24 pm IST
Published Date: May 25, 2025 6:24 pm IST

प्लाया डेल कार्मेन (मैक्सिको), 25 मई (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने मैक्सिको रिवेरा माया ओपन में लगातार तीसरी बार इवन पार 72 का कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से 31वें स्थान पर है।

अदिति के लिए तीसरा दौर उतार-चढ़ाव से भरा रहा। उन्होंने चार बोगी और इतनी ही बर्डी लगाई।

अदिति मौजूदा सत्र में पहली बार शीर्ष 30 में जगह बनाने की कोशिश कर रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ब्लैक डेजर्ट चैम्पियनशिप में संयुक्त 31वां स्थान रहा था।

 ⁠

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में