अदिति अशोक मिजुहो अमेरिका ओपन में कट में जगह बनाने में विफल रहीं

अदिति अशोक मिजुहो अमेरिका ओपन में कट में जगह बनाने में विफल रहीं

अदिति अशोक मिजुहो अमेरिका ओपन में कट में जगह बनाने में विफल रहीं
Modified Date: May 10, 2025 / 01:22 pm IST
Published Date: May 10, 2025 1:22 pm IST

जर्सी सिटी (अमेरिका), 10 मई (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक दूसरे राउंड में इवन पार स्कोर करने के बावजूद मिजुहो अमेरिका ओपन के कट में जगह बनाने में विफल रहीं।

अदिति ने शुरुआती दौर में 77 का निराशाजनक कार्ड खेला था जिससे उनका कुल स्कार पांच ओवर 149 का रहा।

अदिति आठवें और 10वें होल में बर्डी लगाने में सफल रही लेकिन 13वें और 18वें होल में बोगी कर तालिका में काफी नीचे चली गयी।

 ⁠

इस प्रतियोगिता का कट एक अंडर का रहा।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में