अदिति मैराथन क्लासिक में पहले दौर के बाद संयुक्त 65वें स्थान पर
अदिति मैराथन क्लासिक में पहले दौर के बाद संयुक्त 65वें स्थान पर
सिल्वेनिया (अमेरिका), नौ जुलाई (भाषा) ओलंपिक टिकट हासिल कर चुकी भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने यहां मैराथन एलपीजीए क्लासिक के शुरुआती दौर में ‘पार 71’ का स्कोर किया, जिससे वह संयुक्त रूप से 65वें स्थान पर है।
शुरुआती दौर में दो बर्डी और दो बोगी लगाने वाली अदिति को कट हासिल करने के लिए दूसरे दौर में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
जापान की नासा हातौका 10 अंडर 61 के शानदार कार्ड के साथ तालिका में शीर्ष पर है। उन्होंने इस दौरान लगातार छह बर्डी लगाये और वह दूसरे स्थान पर काबिज गोल्फर से वह चार शॉट आगे हैं।
भाषा आनन्द मोना
मोना

Facebook



