अदिति एलए ओपन में संयुक्त 43वें स्थान पर

अदिति एलए ओपन में संयुक्त 43वें स्थान पर

  •  
  • Publish Date - April 22, 2021 / 12:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

लास एंजिलिस, 22 अप्रैल (भाषा) भारत की अदिति अशोक पहले दौर में एक अंडर 70 के स्कोर के साथ यहां चल रहे ह्युगेल एयर प्रेमिया एलए ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 43वें स्थान पर हैं।

अदिति का स्कोर 14 हाल के बाद तीन अंडर था लेकिन वह इसके बाद दो बोगी कर गई जिससे उनका स्कोर एक अंडर रहा। उन्होंने पहले, 13वें, 14वें और 16वें होल में बर्डी की जबकि छठे, नौवें और 18वें होल में वह बोगी कर गईं।

अदिति संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रही जेसिका कोर्डा और टिफानी चेन से छह शॉट पीछे हैं। इन दोनों ने 64 का स्कोर बनाया।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता