पंजाब किंग्स से देर से जुड़ेंगे अफगानिस्तान के ऑलराउंडर उमरजई

पंजाब किंग्स से देर से जुड़ेंगे अफगानिस्तान के ऑलराउंडर उमरजई

पंजाब किंग्स से देर से जुड़ेंगे अफगानिस्तान के ऑलराउंडर उमरजई
Modified Date: March 17, 2025 / 03:56 pm IST
Published Date: March 17, 2025 3:56 pm IST

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजामतुल्लाह उमरजई व्यक्तिगत कारणों से 22 मार्च से शुरू होने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपनी टीम पंजाब किंग्स से देर से जुड़ पाएंगे।

पंजाब किंग्स के विदेशी खिलाड़ी सोमवार से आ रहे हैं लेकिन आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर उमरजई 20 मई को ही टीम से जुड़ पाएंगे।

पंजाब किंग्स की टीम सत्र का अपना पहला मैच 25 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी।

 ⁠

आईपीएल के एक सूत्र ने कहा,‘‘उमरजई के घर में कुछ समस्या है। वह 20 मई तक भारत में रहेंगे। टीम के अन्य विदेशी खिलाड़ी आज से पहुंचना शुरू हो गए हैं।’’

इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने सोमवार को कहा कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं जो अभी तक टीम से नहीं जुड़े हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे सहित अन्य सभी यहां पहुंच गए हैं। नाथन जल्द ही टीम में शामिल होंगे।’’

गुजरात टाइटंस में कप्तान शुभमन गिल रविवार रात टीम में शामिल हो गए, जबकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स के आने का इंतजार है।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘ग्लेन कल तक टीम से जुड़ जाएंगे।’’

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में