हेड कोच ने किया पद से हटने का ऐलान, 31 दिसंबर को क्रिकेट टीम से लेंगे विदाई

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला लांस क्लूसनर 31 दिसंबर को अपना करार खत्म होने के बाद अफगानिस्तान टीम के कोच का पद छोड़ देंगे ।

  •  
  • Publish Date - November 30, 2021 / 02:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

काबुल, ( भाषा ) दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला लांस क्लूसनर 31 दिसंबर को अपना करार खत्म होने के बाद अफगानिस्तान टीम के कोच का पद छोड़ देंगे ।

यह भी पढ़ें :  शहर संग्राम की बिसात, बीजेपी-कांग्रेस में प्रत्याशी चयन की कवायद, किसका फॉर्मूला ज्यादा है पुख्ता?

क्लूसनर को सितंबर 2019 में इस पद पर नियुक्त किया गया था । उन्होंने कहा कि वह अपने अनुबंध का नवीनीकरण नहीं करेंगे ।

उन्होंने सोमवार को एक बयान में कहा ,‘‘ दो साल टीम के साथ बिताने के बाद मैं यहां से सुनहरी यादें लेकर जाऊंगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और इसके क्रिकेट ढांचे को अलविदा करहकर अपने कोचिंग कैरियर के अगले चरण की संभावनायें तलाशूंगा ।’’

यह भी पढ़ें : मिशन क्राइम फ्री एमपी, CM की दो टूक, ‘बनाएं अपराध मुक्त प्रदेश’, जनता को इस कवायद का कितना मिलेगा लाभ?

क्लूसनर ने एंडी मोल्स की जगह अफगानिस्तान के कोच का पद संभाला था । उनका करार 2021 तक बढया गया था ।

यह भी पढ़ें :  यात्रीगण ध्यान दें.. 130 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, सफर से पहले यहां देखें नाम, नहीं तो..

अफगानिस्तान ने 2020 में कोरोना महामारी के कारण बहुत कम क्रिकेट खेला लेकिन टीम ने क्लूसनर के कोच रहते तीन में से एक टेस्ट, छह में से तीन वनडे और 14 में से नौ टी20 मैच जीते।

यह भी पढ़ें :  नगरीय निकाय चुनावः इस नगर पंचायत के लिए BJP ने प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, देखें पूरी सूची

इस तरह के खबरों के लिए हमारे WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने CLick करें !