IND vs PAK: पाकिस्तान को हराने के बाद सूर्यकुमार यादव ने सेना को सर्मपित की जीत, पहलगाम के पीड़ितों को किया डैडीकेट
IND vs PAK: पाकिस्तान को हराने के बाद सूर्यकुमार यादव ने सेना को सर्मपित की जीत, पहलगाम के पीड़ितों को किया डैडीकेट
IND vs PAK
- भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
- सूर्यकुमार यादव बने हीरो
- जीत को पहलगाम के पीड़ितों और सशस्त्र बलों को समर्पित किया गया
नई दिल्ली: IND vs PAK भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छक्का मारकर टीम को जीत दिला दी। मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन कप्तान सलमान अली का ये फैसला गलत साबित हुआ। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर केवल 127 रन बनाने थे। जिसके बाद पाकिस्तान के 127 रन का सामना करने के लिए भारत ने 15.5 ओवर में केवल तीन विकेट खोकर 131 रन बना लिए और मैच अपने नाम कर लिया। मैच की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान सामने आया है।
IND vs PAK मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को पहलगाम के पीड़ियों को डैडीकेट किया। उन्होंने कहा कि हम पहलगाम के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। हम अपनी एकजुटता जाहिर करते हैं और हम इस जीत को अपने सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं। आशा है कि वे हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे।
भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान की टीम को किया पूरी तरह से इग्नोर
मैच में जीत के बाद आमतौर पर दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं और बधाई देते हैं, लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच के समाप्त होने के बाद ऐसा कुछ नहीं हुआ। जब मैच समाप्त हुआ तब सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे क्रीज पर थे और जीत के बाद दोनों खिलाड़ी सीधे पवेलियन की तरफ चले गए। उन्होंने किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ मिलाना मुनासिब नहीं समझा।

Facebook



