Meerut Sex Racket News: : बाहर कंप्यूटर सेंटर का बोर्ड…अंदर सजी थी जिस्म की मंडी, पुलिस ने 9 युवतियों सहित 13 लोगों को संदिग्ध हालत में पकड़ा

Meerut Sex Racket Video: बाहर कंप्यूटर सेंटर का बोर्ड...अंदर सजी थी जिस्म की मंडी, पुलिस ने 9 युवतियों सहित 13 लोगों को संदिग्ध हालत में पकड़ा

  •  
  • Publish Date - September 14, 2025 / 03:16 PM IST,
    Updated On - September 14, 2025 / 03:16 PM IST

Sex Racket/ Image: File

HIGHLIGHTS
  • कंप्यूटर सेंटर की आड़ में रैकेट
  • 9 लड़कियां और 4 लड़के गिरफ्तार
  • शिकायतों के आधार पर कार्रवाई

मेरठ: Meerut Sex Racket Video शहर में पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई करते हुए देह व्यापार का घिनौना करोबार करने वालों का खुलासा कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने आज एक कंप्यूटर सेंटर में दबिश देकर 9 लड़कियों और 4 लड़कों को ​संदिग्ध हालत में पकड़ा है। बताया जा रहा है कि दुकान के बाहर कंप्यूटर सेंटर का बोर्ड लगा हुआ था और अंदर युवतियों से सेक्स रैकेट चलवाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Read More: Gwalior Gangrape News: महिला चौकीदार के साथ गैंगरेप, फैक्ट्री में अकेली देख साथी चौकीदारों ने बनाया हवस का शिकार, फिर 23 दिन बाद…

Meerut Sex Racket Video मिली जानकारी के अनुनसार पुलिस को लंबे समय से इस कॉम्प्लेक्स को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। कई लोगों ने बताया था कि यहां कंप्यूटर क्लासेस के नाम पर कुछ और ही काम होता है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां भीतर का नजारा देखकर उनके भी होश उड़ गए।

 

मौके से पुलिस की टीम को पुलिस को अंदर 9 लड़कियां मिलीं, इनमें एक रिशेप्सनिस्ट भी शामिल है। इसके अलावा वहां मौजूद तीन कस्टमर और स्पा संचालक को भी हिरासत में लिया गया। बाहर से कंप्यूटर सेंटर का साइनबोर्ड और फोटो लगाए गए थे, ताकि किसी को शक न हो, लेकिन अंदर का नजारा बिल्कुल उल्टा था- यहां कंप्यूटर नहीं, बल्कि स्पा और उससे जुड़े ‘गंदे धंधे’ का कारोबार चल रहा था।

Read More: Janjgir-Champa Crime News: खाद व्यापारी से लूट मामले में पुलिस ने किया खुलासा, नाबालिग नौकर समेत 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

 

यह घटना "किस" शहर में हुई है?

यह घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में हुई है।

पुलिस ने "कहाँ" छापा मारा?

पुलिस ने एक कॉम्प्लेक्स में चल रहे कंप्यूटर सेंटर पर छापा मारा।

पुलिस ने मौके से "कितने" लोगों को पकड़ा है?

पुलिस ने मौके से कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें 9 लड़कियां और 4 लड़के शामिल हैं।

क्या "बाहर" से देखकर शक हो रहा था?

नहीं, बाहर से कंप्यूटर सेंटर का बोर्ड लगा हुआ था, जिससे किसी को शक नहीं हो रहा था।

पुलिस ने "किस आधार" पर कार्रवाई की?

पुलिस को इस कॉम्प्लेक्स को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद उन्होंने यह कार्रवाई की।