संन्यास के बाद मोहम्मद हफीज ने खोली पाक टीम की पोल, PCB पर भी निकाली भड़ास

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने रिटायरमेंट के बाद अपनी ही टीम की पोल खेल दी है। हफीज ने उन प्लेयर्स पर भड़ास निकाली है जिन्होंने करप्शन में शामिल होकर 'जेंटलमैन गेम' को बदनाम किया है।

संन्यास के बाद मोहम्मद हफीज ने खोली पाक टीम की पोल, PCB पर भी निकाली भड़ास
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: January 3, 2022 9:05 pm IST

कराची: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने रिटायरमेंट के बाद अपनी ही टीम की पोल खेल दी है। हफीज ने उन प्लेयर्स पर भड़ास निकाली है जिन्होंने करप्शन में शामिल होकर ‘जेंटलमैन गेम’ को बदनाम किया है।

41 साल मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने सोमवार की सुबह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की तरफ से साल 2003 में डेब्यू किया था।

read more: प्रदेश में 9 IPS अधिकारियों का तबादला, इन जिलों के एसपी बदले गए..देखें सूची

 ⁠

मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने रिटारमेंट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान टीम में करप्शन को लेकर कहा, ‘मेरे करियर का सबसे बड़ा सदमा रहा जब मैं और अजहर अली (Azhar Ali) ने इस मस्ले पर स्टैंड लिया, लेकिन हमें बोर्ड के चेरमैन ने कहा कि अहम हम खेलना नहीं चाहते तो ठीक है, लेकिन बाकी प्लेयर खेलना चाहते है।’

मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने इस बात साफ किया कि उनके रिटारमेंट का पीसीबी चेयरमैन (PCB Chairman) रमीज राजा (Ramiz Raja) के उस बयान से कोई लेना देना नहीं है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनको और शोएब मलिक (Shoaib Malik) को वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के बाद संन्यास ले लेना चाहिए।

read more: छत्तीसगढ़ः बदले गए कई स्कूलों के प्राचार्य, व्याख्यताओं का भी हुआ तबादला, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
मोहम्मद हफीज ने इस मुद्दे पर कहा, ‘नहीं, मैंने वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के बाद ही अपने रिटायरमेंट के बारे में सोचना शुरू कर दिया था, लेकिन मेरी वाइफ वो कुछ शुभचिंतकों ने मुझे खेल जारी रखने के लिए मना लिया।’

मोहम्मद हफीज ने आगे कहा, ‘जहां तक ये बात है कि रमीज ने क्या कहा या सोचा, ये उनका विचार है और मैंने हमेशा अपने आलोचकों का सम्मान किया है. मेरा तरीका ये है कि मैं मैदान में जाकर उन्हें जबाव दूं. बोर्ड के किसी सदस्य से मेरा बुरा ख्याल नहीं है।’

read more: समीर वानखेड़े के एनसीबी में कार्यकाल को नहीं बढाए जाने का फैसला स्वागत योग्य: नवाब मलिक
मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने इस बात पर जोर दिया कि वो बिना किसी अफसोस के इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जो खिलाड़ी करप्शन में शामिल हैं उन्हें कभी अपने मुल्क को रिप्रजेंट नहीं करने देना चाहिए।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com