उच्चतम न्यायालय की सुनवाई के बाद एआईएफएफ ने कहा, आपसी सहमति से कोई समाधान निकालेंगे

उच्चतम न्यायालय की सुनवाई के बाद एआईएफएफ ने कहा, आपसी सहमति से कोई समाधान निकालेंगे

  •  
  • Publish Date - August 22, 2025 / 09:49 PM IST,
    Updated On - August 22, 2025 / 09:49 PM IST

नयी दिल्ली, 22 अगस्त (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शुक्रवार को कहा कि वह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आयोजकों के साथ ‘पारस्परिक सहमति से कोई समाधान निकालने का प्रयास’ करेगा ताकि इस लीग को समय पर शुरू किया जा सके क्योंकि उसे इस मामले पर चर्चा के लिए उच्चतम न्यायालय से मंजूरी मिल गई है।

उच्चतम न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली पीठ ने एआईएफएफ और आईएसएल आयोजक एफएसडीएल को ‘मास्टर राइट्स एग्रीमेंट’ (एमआरए) पर चर्चा शुरू करने और आगामी आईएसएल सत्र को आगे बढ़ाने के लिए कोई समाधान खोजने की अनुमति दी ताकि आगामी आईएसएल सत्र आगे बढ़ सके।

मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्त को होनी है।

एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने एक बयान में कहा, ‘‘आज दोपहर उच्चतम न्यायालय में हुई कार्यवाही के अनुसार एआईएफएफ आठ दिसंबर 2025 को समाप्त होने वाले ‘मास्टर राइट्स एग्रीमेंट’ के संबंध में फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) के साथ सद्भावनापूर्वक बातचीत करेगा। ’’

भाषा नमिता

नमिता