जीत के बाद लीवरकुसेन की नजरें चैम्पियंस लीग में जगह बनाने पर

जीत के बाद लीवरकुसेन की नजरें चैम्पियंस लीग में जगह बनाने पर

जीत के बाद लीवरकुसेन की नजरें चैम्पियंस लीग में जगह बनाने पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: May 3, 2022 11:45 am IST

बर्लिन, तीन मई ( एपी ) चैम्पियंस लीग फुटबॉल क्वालीफिकेशन में बायेर लीवरकुसेन ने जीत के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया जबकि लीपजिग हार के साथ शीर्ष चार से बाहर हो गई ।

लीपजिग को दस खिलाड़ियों तक सिमटी बोरूसिया डॉर्टमंड ने 3 . 1 से हराया । अब लीपजिग पांचवें स्थान पर है । पिछले मैच में उसे यूनियन बर्लिन ने 2 . 1 से मात दी थी ।

लीवरकुसेन ने पाउलिन्हो और पैट्रिक शिक के गोल की मदद से एनट्राश फ्रेंकफर्ट को 2 . 0 से हराया ।

 ⁠

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में