एएचएफ सीईओ इकराम, बेल्जियम के कोड्रोन ने एफआईएच अध्यक्ष पद के लिये नामांकन भरे

एएचएफ सीईओ इकराम, बेल्जियम के कोड्रोन ने एफआईएच अध्यक्ष पद के लिये नामांकन भरे

  •  
  • Publish Date - August 27, 2022 / 04:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

लुसाने, 27 अगस्त (भाषा) एशियाई हॉकी महासंघ (एएचएफ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद तैय्यब इकराम और बेल्जियम के मार्क कोड्रोन ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष पद के लिये नामांकन भरा है जिसके लिये चुनाव पांच नवंबर को 48वीं एफआईएच कांग्रेस के दौरान कराये जायेंगे।

मिस्र के सैफ अहमद इस समय एफआईएच के कार्यकारी अध्यक्ष हैं जिन्हें पिछले महीने नरिंदर बत्रा के इस्तीफे के बाद यह जिम्मेदारी सौंपी गयी।

बत्रा 2016 में एफआईएच अध्यक्ष बने थे जिन्होंने पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था और साथ ही भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) प्रमुख पद भी छोड़ दिया था। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) सदस्यता भी छोड़ दी थी।

एफआईएच ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस में एफआईएच कार्यकारी बोर्ड के चार पदों के लिये चुनाव होगा और अगर मौजूदा बोर्ड सदस्य मोहम्मद तैय्यब इकराम अध्यक्ष चुने जाते हैं तो पांच पद के लिये चुनाव होगा।

एफआईएच के नये अध्यक्ष के लिये कार्यकाल दो वर्ष का होगा ताकि पूर्व प्रमुख का कार्यकाल समय पूरा हो जाये।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द