अहलावत ने चार अंडर 67 का कार्ड खेल सीआईडीसीओ ओपन जीता

अहलावत ने चार अंडर 67 का कार्ड खेल सीआईडीसीओ ओपन जीता

अहलावत ने चार अंडर 67 का कार्ड खेल सीआईडीसीओ ओपन जीता
Modified Date: December 19, 2025 / 04:58 pm IST
Published Date: December 19, 2025 4:58 pm IST

नवी मुंबई, 19 दिसंबर (भाषा) वीर अहलावत ने सीआईडीसीओ ओपन गोल्फ के अंतिम दिन शुक्रवार को यहां चार अंडर 67 के स्कोर के साथ खिताब अपने नाम किया।

गुरुग्राम के इस खिलाड़ी ने इससे पहले शुरूआती तीन दौर में 65-65-73 के कार्ड के साथ तालिका में शीर्ष स्थान बरकरार रखा। अहलावत का कुल स्कोर 14 अंडर 270 रहा।

तीन शॉट की इस जीत से अहलावत मौजूदा सत्र की पीजीटीआई रैंकिंग में 18वें से 11वें पायदान पर पहुंच गये।

 ⁠

तीसरे दौर के बाद संयुक्त रूप से तालिका में शीर्ष पर रहे पुणे के रोहन धोले पाटिल (70-69-64-70) 11 अंडर 273 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। यह पीजीटीआई स्पर्धा में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

गुरुग्राम के मनु गंडास (68-68-70-68) और इटली के मिशेल ओर्टोलानी (67-66-72-69) 10-अंडर 274 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता के दौरान तीसरी बार ‘होल इन वन (एक शॉट में ही गेंद को होल में पहुंचाना) लगाने वाले चंडीगढ़ के रवि कुमार 71 का कार्ड खेल कुल चार अंडर 280 के स्कोर के साथ पांचवां स्थान हासिल किया।

भाषा आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में