एआईबीए ने पहली बार एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए चार लाख डॉलर इनामी राशि की घोषणा की

एआईबीए ने पहली बार एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए चार लाख डॉलर इनामी राशि की घोषणा की

एआईबीए ने पहली बार एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए चार लाख डॉलर इनामी राशि की घोषणा की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: May 18, 2021 4:34 pm IST

लुसाने, 18 मई (भाषा) अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने दुबई में आगामी एशियाई चैंपियनशिप के लिए मंगलवार को चार लाख डॉलर की इनामी राशि की घोषणा की।

इस प्रतियोगिता में भारत के भी शीर्ष मुक्केबाज हिस्सा लेंगे।

टूर्नामेंट का आयोजन शुरुआत में भारत में होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे दुबई में स्थानांतरित किया गया। पुरुष और महिला मुक्केबाजों की यह प्रतियोगिता 24 मई से शुरू होगी।

 ⁠

एआईबीए ने बयान में कहा, ‘‘पुरुष और महिला दोनों वर्ग में शीर्ष पर रहने वाले मुक्केबाज को 10 हजार डॉलर की राशि मिलेगी। दूसरे स्थान पर रहने वाले मुक्केबाज को पांच हजार डॉलर जबकि कांस्य पदक विजेता को ढाई हजार डॉलर मिलेंगे।’’

भारतीय चुनौती की अगुआई महिला वर्ग में छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मेरीकोम (51 किग्रा) करेंगी जबकि पुरुष वर्ग में चुनौती का दारोमदार गत चैंपियन अमित पंघाल (52 किग्रा) पर होगा।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में