एआईसीएफ 2025 में 10 फिडे ट्रेनर सेमिनार की मेजबानी करेगा

एआईसीएफ 2025 में 10 फिडे ट्रेनर सेमिनार की मेजबानी करेगा

एआईसीएफ 2025 में 10 फिडे ट्रेनर सेमिनार की मेजबानी करेगा
Modified Date: July 16, 2025 / 05:10 pm IST
Published Date: July 16, 2025 5:10 pm IST

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) इस साल 10 और जनवरी 2026 में एक फिडे ट्रेनिंग सेमिनार की मेजबानी करेगा।

ट्रेनर सेमिनार का उद्देश्य भारतीय शतरंज प्रशिक्षकों को सभी स्तरों की उभरती प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने के लिए सशक्त बनाना है। इसकी शुरुआत अगस्त में विजयवाड़ा में होगी और अंतिम सेमिनार जनवरी 2026 में रांची में होगा। देश के अन्य शहरों में भी सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।

टीआरजी (फिडे प्रशिक्षक आयोग) के अध्यक्ष सामी खादर ने कहा, ‘‘पहली बार हम एक राष्ट्रीय महासंघ को एक ही कैलेंडर वर्ष में 10 फिडे ट्रेनर सेमिनार आयोजित करते हुए देख रहे हैं और 11वें सेमिनार का प्रस्ताव जनवरी के लिए पहले ही प्रस्तुत किया जा चुका है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) की यह उत्कृष्ट पहल शतरंज प्रशिक्षकों को विकसित करने और पूरे क्षेत्र में प्रशिक्षण मानकों को ऊंचा उठाने के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।’’

द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता आरबी रमेश, भारतीय टीम के मुख्य कोच एन श्रीनाथ, भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच अभिजीत कुंटे, ग्रैडमास्टर प्रवीण थिप्से और ग्रैंडमास्टर तेजस बाकरे जैसे शीर्ष भारतीय कोच ने इन सेमिनार में कोच के रूप में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में