एआईएफएफ ने आईएसएल क्लबों से सोमवार तक घरेलू मैच स्थलों का विवरण देने को कहा

एआईएफएफ ने आईएसएल क्लबों से सोमवार तक घरेलू मैच स्थलों का विवरण देने को कहा

एआईएफएफ ने आईएसएल क्लबों से सोमवार तक घरेलू मैच स्थलों का विवरण देने को कहा
Modified Date: January 10, 2026 / 09:54 pm IST
Published Date: January 10, 2026 9:54 pm IST

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लबों से सोमवार दोपहर तक उन स्थानों का विवरण भेजने को कहा है जहां वे अपने घरेलू मैच खेलने की योजना बना रहे हैं, ताकि महासंघ 14 फरवरी से शुरू होने वाले सत्र के कार्यक्रम पर काम शुरू कर सके।

मंगलवार को खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने घोषणा की थी कि आईएसएल 14 फरवरी से शुरू होगा और इसमें सभी 14 क्लब भाग लेंगे। वाणिज्यिक साझेदार नहीं मिल पाने के कारण यह टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया था।

शीर्ष स्तरीय आईएसएल में सभी क्लब के भाग लेने पर 91 मैच खेले जाएंगे।

 ⁠

एआईएफएफ ने क्लबों को लिखे एक पत्र में इंडियन सुपर लीग में सैद्धांतिक रूप से भाग लेने के लिए सहमत होने पर उनका आभार व्यक्त किया।

एआईएफएफ के उप महासचिव एम सत्यनारायण के पत्र में कहा, ‘‘हम भाग लेने वाले क्लबों के सहयोग से आईएसएल के 2025-26 सत्र के आयोजन के एआईएफएफ के प्रस्ताव को दोहराना चाहेंगे।‘‘

उन्होंने कहा, ‘‘एआईएफएफ को आगामी सत्र के लिए प्रसारण साझेदारों, वाणिज्यिक अधिकार साझेदारों और मैचों के निर्धारण में सहायता करने के लिए, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप 12 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे से पहले उस स्थान का विवरण भेज दें जहां आप अपने घरेलू मैच खेलेंगे।’’

भाषा

पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में