एआईएफएफ ने रैफरी के मैदानी फैसले को सुधारा, फॉक्स के रेड कार्ड को बदला

एआईएफएफ ने रैफरी के मैदानी फैसले को सुधारा, फॉक्स के रेड कार्ड को बदला

  •  
  • Publish Date - January 9, 2021 / 09:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) एससी ईस्ट बंगाल के डिफेंडर डैनी फॉक्स शनिवार को बेंगलुरू एफसी के खिलाफ होने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबले के लिये उपलब्ध होंगे क्योंकि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासनात्मक समिति ने एफसी गोवा के खिलाफ 1-1 से ड्रा मैच में उन्हें रेड कार्ड दिखाने के फैसले को बदल दिया है।

एआईएफएफ की समिति ने क्लब की इस फैसले के खिलाफ अपील पर इसकी वीडियो क्लिपिंग्स की समीक्षा की। समिति इस बात से संतुष्ट दिखी कि फॉक्स ने जानबूझकर गंभीर गलती या हिंसक व्यवहार नहीं किया था।

खेल पंचाट चार्टर के अनुसार मैदानी रैफरी के फैसलों की आमतौर पर तब तक समीक्षा नहीं की जाती जब तक कि पुख्ता सबूत नहीं हो कि इस फैसले में कोई दुर्भावना, लापरवाही, मनमानी की गयी हो।

समिति ने खेल भावना के तहत फॉक्स को रेड कार्ड दिखाने के इस फैसले को बदलने का फैसला किया। अब वह बेंगलुरू एफसी के खिलाफ 10वें दौर के मुकाबले के लिये चयन के लिये उपलब्ध होंगे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द