Ajinkya Rahane will play under the captaincy of Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ की कप्तानी में खेलेंगे टीम इंडिया के ये दिग्गज बल्लेबाज, श्रीलंका के खिलाफ भी वापसी हुई मुश्किल

पृथ्वी शॉ की कप्तानी में खेलेंगे टीम इंडिया के ये दिग्गज बल्लेबाजः Ajinkya Rahane will play under the captaincy of Prithvi Shaw

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : February 8, 2022/4:21 pm IST

मुंबई: captaincy of Prithvi Shaw पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे सीनियर भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को आगामी रणजी सत्र के लिए मंगलवार को मुंबई की रणजी टीम में शामिल किया गया। रणजी ट्रॉफी में 41 बार के चैंपियन मुंबई को ग्रुप डी में सौराष्ट्र, गोवा और ओडिशा के साथ रखा गया है। टीम अपने लीग मुकाबले अहमदाबाद में खेलेगी।

Read more :  टोटल लॉकडाउन का आदेश, स्कूल-कॉलेज सहित परिवहन सुविधाएं भी बंद, ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले को देखते हुए यहां लिया गया फैसला

captaincy of Prithvi Shaw अध्यक्ष सलील अंकोला, गुलाम पारकर, सुनील मोरे, प्रसाद देसाई और आनंद यालविगी की मुंबई की सीनियर चयन समिति ने युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को 21 सदस्यीय टीम का कप्तान चुना है। यह उम्मीद थी कि फॉर्म हासिल करने की कवायद के तहत रहाणे रणजी ट्रॉफी खेलेंगे।

Read more : भाजपा को बड़ा झटका.. सुदीप रॉय बर्मन और आशीष साहा के थामा कांग्रेस का हाथ

मुंबई के चयनकर्ताओं ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे आलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर को भी टीम में शामिल किया है। टीम की घोषणा मुंबई क्रिकेट संघ की वेबसाइट पर की गई। सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे और तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को भी टीम में जगह मिली है।

Read more :  बीजापुर में नक्सलियों ने फिर किया IED ब्लास्ट, CRPF के 4 जवान घायल, एएसपी ने की पुष्टि 

टीम इस प्रकार है:

पृथ्वी शॉ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जायसवाल, आकर्षित गोमेल, अरमान जाफर, सरफराज खान, सचिन यादव, आदित्य तारे, हार्दिक तमोरे, शिवम दुबे, अमन खान, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, प्रशांत सोलंकी, शशांक अतार्डे, धवल कुलकर्णी, मोहित अवस्थी, प्रिंस बदियानी, सिद्धार्थ राउत, रॉयस्टन डियास और अर्जुन तेंदुलकर।