चेन्नई, 18 अगस्त (भाषा) चंडीगढ़ के अक्षय शर्मा और गुरुग्राम के संहित बिश्नोई शुक्रवार को यहां ‘इंडिया सीमेंट्स’ प्रो चैम्पियनशिप गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर में दो शॉट की बढ़त के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पायदान पर पहुंच गये।
अक्षय ने तीसरे दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेला, जबकि संहित ने दो अंडर 70 का कार्ड खेला। इन दोनों खिलाड़ियों का कुल स्कोर 12 अंडर 204 है।
टूर्नामेंट के तीसरे दिन कोलकाता के दिव्यांशु बजाज ने सप्ताह का सबसे शानदार कार्ड खेला। उन्होंने आठ-अंडर 64 के स्कोर के दम पर तालिका में 24 स्थानों का सुधार किया और संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गये। हरेंद्र गुप्ता (69) भी 10 अंडर 206 के स्कोर के साथ इसी स्थान पर है।
बांग्लादेश के जमाल हुसैन नौ अंडर 207 के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर काबिज ओम प्रकाश चौहान छह अंडर 210 के स्कोर के साथ संयुक्त 14वें स्थान पर हैं।
भाषा आनन्द आनन्द मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)