अल्कारेज ने मेदवेदेव को हराया, सेमीफाइनल में जोकोविच से भिड़ेंगे

अल्कारेज ने मेदवेदेव को हराया, सेमीफाइनल में जोकोविच से भिड़ेंगे

अल्कारेज ने मेदवेदेव को हराया, सेमीफाइनल में जोकोविच से भिड़ेंगे
Modified Date: November 18, 2023 / 12:17 pm IST
Published Date: November 18, 2023 12:17 pm IST

तुरिन (इटली), 18 नवंबर (एपी) स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने दानिल मेदवेदेव को हराकर पदार्पण करते हुए एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

अल्कारेज ने शुक्रवार को हुए मुकाबले में 6-4 6-4 से जीत दर्ज की।

सेमीफाइनल में अब अल्कारेज का सामना दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच से होगा।

 ⁠

अल्कारेज ने छह बार के चैंपियन जोकोविच के संदर्भ में कहा, ‘‘यह मेरे सामने आने वाली सबसे कड़ी चुनौतियों में से एक है, नोवाक का सामना करना।’’

उन्होंने कहा, ‘‘नोवाक तो नोवाक ही है। वह इस समय दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है। इस साल उसने सिर्फ छह मैच गंवाए हैं, वह अविश्वसनीय है। ’’

एपी

सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में