स्वियातेक को हराकर एलेक्सांद्रा इयाला सेमीफाइनल में

स्वियातेक को हराकर एलेक्सांद्रा इयाला सेमीफाइनल में

स्वियातेक को हराकर एलेक्सांद्रा इयाला सेमीफाइनल में
Modified Date: March 27, 2025 / 01:33 pm IST
Published Date: March 27, 2025 1:33 pm IST

मियामी गार्डन्स (अमेरिका), 27 मार्च (एपी) एलेक्सांद्रा इयाला ने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में एक और उलटफेर करते हुए क्वार्टर फाइनल में पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन और दूसरी वरीय ईगा स्वियातेक को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

बाएं हाथ की 19 साल की खिलाड़ी एलेक्सांद्रा ने स्वियातेक को एक घंटे और 37 मिनट में 6-2, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

महिला पेशेवर टूर पर फिलिपीन्स का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र खिलाड़ी एलेक्सांद्रा को इस डब्ल्यूटीए 1000 प्रतियोगिता के लिए वाइल्ड कार्ड मिला है और वह दुनिया की 140वें नंबर की खिलाड़ी हैं।

 ⁠

सेमीफाइनल तक के अपने सफर के दौरान एलेक्सांद्रा ने अब तक तीन ग्रैंडस्लैम विजेताओं को हराया है।

सेमीफाइनल में एलेक्सांद्रा की भिड़ंत अमेरिका की जेसिका पेगुला और ब्रिटेन की ऐमा राडुकानु के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगी।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में