अल्कराज ने मैड्रिड ओपन का खिताब बरकरार रखा

अल्कराज ने मैड्रिड ओपन का खिताब बरकरार रखा

अल्कराज ने मैड्रिड ओपन का खिताब बरकरार रखा
Modified Date: May 8, 2023 / 10:15 am IST
Published Date: May 8, 2023 10:15 am IST

मैड्रिड, आठ मई (एपी) कार्लोस अल्कराज ने तीन सेट तक चले मुकाबले में यान लेनार्ड स्ट्रफ को 6-4, 3-6, 6-3 से हराकर मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया और फिर से विश्व का नंबर एक खिलाड़ी बनने की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाए।

स्पेन का यह 20 वर्षीय खिलाड़ी अगर रोम में इटालियन ओपन का एक मैच भी खेल देता है तो वह फ्रेंच ओपन में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी के रूप में हिस्सा लेगा।

रविवार को खेले गए फाइनल में दूसरा सेट गंवाने के बाद अल्कराज ने तीसरे सेट में पहले मैच प्वाइंट पर ही जीत दर्ज की। यह उनकी इस सत्र में 29वीं जीत है। वह राफेल नडाल के बाद मैड्रिड ओपन में लगातार चैंपियन बनने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

 ⁠

इस बीच विक्टोरिया अजारेंका और बीट्रिज हद्दाद माइया ने कोको गॉफ और जेसिका पेगुला की शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिकी जोड़ी को को 6-1, 6-4 से हराकर महिला युगल का खिताब जीता।

एपी पंत

पंत


लेखक के बारे में