आईएसएल में सभी 14 क्लबों ने भागीदारी की लिखित में पुष्टि की
आईएसएल में सभी 14 क्लबों ने भागीदारी की लिखित में पुष्टि की
नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) इंडियन सुपर लीग में सभी 14 क्लबों ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को टूर्नामेंट में भागीदारी की लिखित पुष्टि कर दी है जिससे देश की शीर्ष घरेलू फुटबॉल स्पर्धा के 14 फरवरी से शुरू होने का मार्ग प्रशस्त हो गया ।
छह जनवरी को खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने घोषणा की थी कि वाणिज्यिक साझेदार के अभाव में स्थगित आईएलएस 14 फरवरी से शुरू होगी और सभी 14 क्लब इसमें भाग लेंगे ।
कुछ क्लबों ने हालांकि भागीदारी की लिखित पुष्टि नहीं की थी और वे सैद्धांतिक तौर पर ही तैयार थे लेकिन अब सभी क्लबों ने पुष्टि कर दी है । एआईएफएफ के सूत्र ने पीटीआई को यह जानकारी दी ।
अधिकांश क्लबों ने अपने घरेलू मैचों के लिये स्थानों का भी ब्यौरा दिया है ।
सूत्र ने कहा ,‘‘ सभी क्लबों ने भागीदारी की पुष्टि कर दी है।’’
भाषा मोना
मोना

Facebook


