इस दिग्गज ऑलराउंडर ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच

Ben Stokes said goodbye to ODI cricket : इंग्लैंड क्रिकेट टीम में सबसे धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपने फैसले से सभी को चौंका दिया है।

इस दिग्गज ऑलराउंडर ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच

Ben Stokes returns from retirement

Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: July 18, 2022 8:41 pm IST

नई दिल्ली : Ben Stokes said goodbye to ODI cricket : इंग्लैंड क्रिकेट टीम में सबसे धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपने फैसले से सभी को चौंका दिया है। बेन स्टोक्स ने चौकाने वाला फैसला लेते हुए वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। स्टोक्स मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेलने उतरेंगे। 31 साल के स्टोक्स ने 104 एकदिवसीय मैच खेले हैं और अपने घरेलू मैदान पर वह अपने वनडे करियर का समापन करेंगे।

यह भी पढ़े : पेट्रोल भरवाने की झंझट से मुक्ति, कल लॉन्च हो रहा है ये धांसू स्कूटर 

2019 विश्व कप का फाइनल है बेन स्टोक्स के एकदिवसीय करियर का सबसे यादगार क्षण

Ben Stokes said goodbye to ODI cricket : बेन स्टोक्स के एकदिवसीय करियर का यादगार क्षण लॉर्ड्स में आयोजित 2019 विश्व कप का फाइनल था, जहां उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 84 रन बनाकर मैच को सुपर ओवर में भेजने में मदद की थी। फिर बाद में इंग्लैंड ने अपना पहला विश्व कप खिताब जीता था और बेन स्टोक्स प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।

 ⁠

यह भी पढ़े : MP bus accident: नदी में समा गईं 13 जिंदगियां, 8 शव महाराष्ट्र के लिए रवाना, हादसे की जांच के लिए आदेश जारी 

बेन स्टोक्स ने ट्वीटर पर लिखा पोस्ट

Ben Stokes said goodbye to ODI cricket : स्टोक्स ने ट्विटर पर इस खबर को साझा करते हुए कहा, ‘मैं इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी वनडे क्रिकेट मैच मंगलवार को डरहम में खेलूंगा। मैंने इस प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है। यह फैसला करना अविश्वसनीय रूप से काफी कठिन रहा है। मैंने इंग्लैंड की टीम में अपने साथियों के साथ हर मिनट के खेल को पसंद किया है। हमने इस दौरान एक अविश्वसनीय यात्रा की है।’

यह भी पढ़े : अगर आप भी करने वाले हैं अमरनाथ धाम की यात्रा, तो अब नहीं कर पाएंगे शिवलिंग के दर्शन, जाने क्या है वजह 

खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को आगे की सफलता के लिए किया विश

Ben Stokes said goodbye to ODI cricket : उन्होंने आगे कहा, ‘मैं टेस्ट क्रिकेट को सब कुछ दूंगा और अब इस फैसले से मुझे लगता है कि मैं टी20 प्रारूप में पूरी तरीके से योगदान देने को प्रतिबद्ध हूं। मैं जोस बटलर, मैथ्यू मोट, खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को आगे की सफलता के लिए विश करना चाहता हूं। हमने पिछले सात वर्षों में सफेद गेंद वाले क्रिकेट में काफी प्रगति की है और भविष्य काफी उज्ज्वल दिख रहा है।’ बेन स्टोक्स ने बताया, ‘हमेशा की तरह इंग्लैंड के प्रशंसक हमेशा मेरे लिए रहे हैं और आगे भी रहेंगे। आप दुनिया के सबसे अच्छे सपोर्टर हैं। मुझे उम्मीद है कि हम मंगलवार को जीतेंगे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज को अच्छी तरह से सेट करेंगे।’

यह भी पढ़े : गोबर के बाद अब गौमूत्र की खरीदी, इस दिन से होगी शुरूआत, सरकार ने तय किया है ये रेट 

ऐसा रहा बेन स्टोक्स का वनडे और टी20 करियर

Ben Stokes said goodbye to ODI cricket : बेन स्टोक्स ने अब तक 104 वनडे मैचों में 39.44 के औसत से 2919 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 21 अर्धशतक शामिल रहे। वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 102 रन है। गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 87 पारियों में 41.79 के एवरेज से 74 विकेट लिए. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.03 का रहा। गेंद के साथ उनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन 61 रन देकर पांच विकेट रहा है। बेन स्टोक्स टी20 और टेस्ट क्रिकेट में इ्ंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे। स्टोक्स को कुछ महीने पहले इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 3-0 से मात दी थी। इसके बाद एजबेस्टन टेस्ट में भी अपनी टीम को भारत के खिलाफ जीत दिलाई थी।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.