अल्वारेज़ ने पेनल्टी पर दो गोल दागे, एटलेटिको ने खिताब की उम्मीद जीवंत रखी |

अल्वारेज़ ने पेनल्टी पर दो गोल दागे, एटलेटिको ने खिताब की उम्मीद जीवंत रखी

अल्वारेज़ ने पेनल्टी पर दो गोल दागे, एटलेटिको ने खिताब की उम्मीद जीवंत रखी

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 10:46 AM IST
,
Published Date: April 15, 2025 10:46 am IST

मैड्रिड, 15 अप्रैल (एपी) जूलियन अल्वारेज़ के पेनल्टी पर किए गए दो गोल की मदद से एटलेटिको मैड्रिड ने सोमवार को यहां वलाडोलिड को 4-2 से हरा दिया और इस तरह से स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा को जीतने की अपनी उम्मीद बरकरार रखी।

एटलेटिको के इस जीत से 31 मैच में 63 अंक हो गए हैं और वह शीर्ष पर काबिज बार्सिलोना से सात अंक पीछे तीसरे स्थान पर है। बार्सिलोना के 31 मैच में 70 अंक है जबकि रियाल मैड्रिड 31 मैच में 66 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।

अल्वारेज़ ने 25वें और 74वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला। एटलेटिको की तरफ से उनके अलावा गिउलिआनो शिमोन (27वें मिनट) और अलेक्जेंडर सोरलोथ (79वें) ने एक एक गोल किया।

पिछले 11 मैच में से 10 मैच में हार का सामना करने वाले वलाडोलिड की तरफ से मामादोउ सिल्ला ने 21वें मिनट में पेनल्टी पर जबकि जावी सांचेज़ ने 56वें मिनट में मैदानी गोल किया।

एपी

पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)