अमलराज करीबी जीत से अगले दौर में, जीत बाहर

अमलराज करीबी जीत से अगले दौर में, जीत बाहर

अमलराज करीबी जीत से अगले दौर में, जीत बाहर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: February 21, 2021 3:47 pm IST

पंचकुला, 21 फरवरी (भाषा) अक्टूबर में कोविड-19 पॉजटिव आने वाले एंथोनी अमलराज ने रविवार को यहां यूटीटी 82वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में सौम्यदीप सरकार पर करीबी जीत से राउंड 32 में प्रवेश किया जबकि शीर्ष वरीय खिलाड़ियों ने भी अपने मुकाबले आसानी से जीत लिये।

शीर्ष वरीय खिलाड़ियों में अचिंत शरत कमल, जी साथियान, हरमीत देसाई और मानव ठक्कर शामिल हैं।

नौंवे वरीय अमलराज ने ताऊ देवी लाल इंडोर स्टेडियम में सरकार को 12-10, 7-11, 7-11, 11-8, 11-9, 9-11, 14-12 से शिकस्त दी जबकि 10वें वरीय जीत चंद्रा को पूर्व सब जूनियर चैम्पियन प्रेयेश राज सुरेश से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

 ⁠

तमिलनाडु के पैडलर ने जीत चंद्रा पर 11-9, 11-6, 8-11, 11-13, 11-6, 11-9 से जीत दर्ज की।

एक अन्य मैच में 13वें वरीय जुबिन कुमार को आकाश नाथ से पराजय मिली।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में