अमन राज ने जयपुर ओपन गोल्फ का रोमांचक मुकाबला जीता |

अमन राज ने जयपुर ओपन गोल्फ का रोमांचक मुकाबला जीता

अमन राज ने जयपुर ओपन गोल्फ का रोमांचक मुकाबला जीता

:   Modified Date:  December 16, 2023 / 07:09 PM IST, Published Date : December 16, 2023/7:09 pm IST

जयपुर, 16 दिसंबर (भाषा) अमन राज ने चौथे दौर में चार अंडर 66 का कार्ड खेल  जयपुर ओपन गोल्फ के रोमांचक मुकाबले को एक शॉट की बढ़त से शनिवार को यहां अपने नाम किया।

पटना के 28 साल के अमन के करियर का यह चौथा जबकि साल का तीसरा खिताब है। उनका कुल सकोर 19 अंडर 261 (65-66-64-66) रहा। वह इससे पहले 2018 में भी जयपुर ओपन के विजेता रहे हैं।

ग्रेटर नोएडा के सप्तक तलवार (64-65-71-62) और गुरुग्राम के सुनहित बिश्नोई (65-67-68-62) ने चौथे दौर में आठ-अंडर 62 का स्कोर बनाकर अमन को चुनौती दी लेकिन ये दोनों खिलाड़ी एक शॉट से चूक कर एक करोड़ रुपये पुरस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।

टूर्नामेंट जीतने पर अमन को पुरस्कार के रूप में 15 लाख रुपये का चेक मिला जिससे वह टाटा स्टील पीजीटीआई रैंकिंग में चौथे से दूसरे स्थान पर आ गये।

चंडीगढ़ के अक्षय शर्मा (64) 17 अंडर और गुरुग्राम के ध्रुव श्योरान (68) 15 अंडर के स्कोर के साथ क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहे।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)