भुवनेश्वर, सात दिसंबर (भाषा) पंजाब की एशियाई अंडर-20 रजत पदक विजेता अमानत कंबोज ने शनिवार को 39वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के शुरुआती दिन महिलाओं की अंडर-18 चक्का फेंक स्पर्धा में एक दशक से अधिक पुराना मीट रिकॉर्ड तोड़कर सुर्खियां बटोरीं।
महिलाओं की अंडर-18 चक्का फेंक स्पर्धा में स्वर्ण जीतने के दौरान 17 वर्षीय अमानत ने 52.89 मीटर का रिकॉर्ड बनाया जो 2012 में नवजीत ढिल्लों द्वारा बनाए गए 49.54 मीटर के पिछले मीट रिकॉर्ड से बेहतर रहा।
अमानत ने पिछले एक साल में अच्छी प्रगति की है। 2023 में 43.36 मीटर से अंडर-16 राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी अमानत ने इस साल की शुरुआत में दुबई में एशियाई अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान 50.45 मीटर फेंककर रजत पदक जीता था।
चार दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के 2000 से अधिक एथलीट भाग ले रहे हैं।
भाषा नमिता पंत
पंत