डब्ल्यूबीसी इंडिया फीदरवेट खिताब के लिये सतनाम सिंह से भिड़ेंगे अमय नितिन

डब्ल्यूबीसी इंडिया फीदरवेट खिताब के लिये सतनाम सिंह से भिड़ेंगे अमय नितिन

डब्ल्यूबीसी इंडिया फीदरवेट खिताब के लिये सतनाम सिंह से भिड़ेंगे अमय नितिन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: March 21, 2022 5:26 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मार्च ( भाषा ) अमय नितिन डब्ल्यूबीसी इंडिया फीदरवेट खिताब के लिये शुक्रवार को सतनाम सिंह से खेलेंगे तो रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा ।

दोनों मुक्केबाज प्रो सर्किट पर खुद को साबित कर चुके हैं ।

पुणे के अमय का 11 प्रो मुकाबलों में जीत हार का रिकॉर्ड 7 . 4 का है । बैंक में सेल्स एक्सीक्यूटिव के तौर पर काम करने वाले अमय ने 2011 में अमैच्योर मुक्केबाजी से शुरूआत की थी ।

 ⁠

वहीं दिल्ली के सतनाम ने दसवीं कक्षा में अपने परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिये मुक्केबाजी की शुरूआत की थी।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में