Ambati Rayudu: इंडिया ने सूर्या के जिस कैच से जीता था World Cup, वह सिक्स होता अगर कैमरा के लिए पीछे ना की गई होती बाउंड्री, अंबाती रायडू का बड़ा खुलासा
Ambati Rayudu on Suryakumar Yadav catch: भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में सूर्या की ओर से लिए कैच को लेकर सनसनीखेज़ खुलासा कर दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वह कैच छक्का हो सकती थी।
Ambati Rayudu on Suryakumar Yadav catch, image source: video grab
- सूर्य कुमार यादव ने बाउंड्री के पास लपका था हैरत अंगेज कैच
- कैमरे लगाने के लिए बाउंड्री रॉप को पीछे किया
- दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफलता
Ambati Rayudu on Suryakumar Yadav catch: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री के निकट एक बेहतरीन कैच लेकर भारत को खिताबी जीत दिलाई थी। उस कैच की तुलना कपिल देव के 1983 वर्ल्ड कप में लिए गए कैच से की गई थी। सूर्यकुमार यादव के उस कैच के दम पर भारतीय टीम खिताब जीतने में सफल रही। वहीं, अब भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में सूर्या की ओर से लिए कैच को लेकर सनसनीखेज़ खुलासा कर दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वह कैच छक्का हो सकती थी।
सूर्य कुमार यादव ने बाउंड्री के पास लपका था हैरत अंगेज कैच
बता दें कि सूर्य कुमार यादव ने हार्दिक पंड्या की गेंद पर डेविड मिलर का बाउंड्री के पास हैरत अंगेज कैच लपका था। उस कैच को लेकर रायडू ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में बात की है और उस कैच को छक्का बताया है, यदि वह बाउंड्री सामान्य होता। रायडू ने इस बारे में कहा कि, “सूर्या ने जहां पर कैच लपका था वहां की बाउंड्री पीछे खिसकी हुई।
दरअसल, वहां, की बाउंड्री की रस्सी को कैमरे लगाने के लिए पीछे किया गया था। हम लोगों ने तो देखा है, यदि वह बाउंड्री की रस्सी पीछे नहीं होती तो शायद वह छक्का हो सकता था लेकिन उस दिन भगवान हमारे साथ था, इसलिए ऐसा हुआ और सूर्या ने वह कैच लपका।”
कैमरे लगाने के लिए बाउंड्री रॉप को पीछे किया
अंबाती रायडू ने आगे ये भी कहा कि, “सूर्या ने कमाल का कैच लपका था, वह कैच बिल्कुल क्लिन था, लेकिन ये था कि बाउंड्री की रस्सी को पीछे किया गया था, जिससे ब्रॉडकास्टर्स को दिखे कि क्या चल रहा है। उन्होंने कैमरे लगाने के लिए बाउंड्री रॉप को पीछे किया था”।
दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब
सोशल मीडिया पर रायडू का यह बयान खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि सूर्या ने मिलर का आखिरी ओवर में यह कैच लपका था। भारत ने यह मैच 7 रन से जीता था, साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे लेकिन मिलर के कैच आउट होते ही भारत ने ऐतिहासिक मैच जीतकर दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी।
read more: ऑनलाइन गेमिंग मंच विनियमित करने के लिए विधेयक को मंजूरी, बुधवार को संसद में हो सकता पेश
read more: वीजा विलंब से विश्व चैम्पियनशिप से पहले भारतीय मुक्केबाजों का ब्रिटेन अभ्यास दौरा बाधित

Facebook



