राष्ट्रीय रेसिंग चैम्पियनशिप में आमिर और अश्विन का प्रभावी प्रदर्शन
राष्ट्रीय रेसिंग चैम्पियनशिप में आमिर और अश्विन का प्रभावी प्रदर्शन
कोयंबटूर, 23 जनवरी ( भाषा ) पहली बार उतरे कोट्टायम के आमिर सैयद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेके टायर एफएमएससीआई राष्ट्रीय रेसिंग चैम्पियनशिप में नोविस कप वर्ग में जीत दर्ज की ।
अभी दो दौर बाकी हैं लेकिन कुल दस रेस जीतकर सैयद ने खिताब सुनिश्चित कर लिया ।
वहीं फार्मूला एजीबी 4 वर्ग में चेन्नई के अश्विन दत्ता ने अपना शानदार फॉर्म कायम रखा । शनिवार को हुई दो रेस में अश्विन पहली में शीर्ष पर रहे जबकि दूसरी रेस में वह दूसरे स्थान पर रहे । अब उनके पास चैम्पियनशिप जीतने का सुनहरा मौका है ।
भाषा
मोना नमिता
नमिता

Facebook



