अमलान, श्रीशंकर और ज्योति ने आसान जीत के साथ घरेलू सत्र की शुरुआत की |

अमलान, श्रीशंकर और ज्योति ने आसान जीत के साथ घरेलू सत्र की शुरुआत की

अमलान, श्रीशंकर और ज्योति ने आसान जीत के साथ घरेलू सत्र की शुरुआत की

:   Modified Date:  April 10, 2023 / 08:36 PM IST, Published Date : April 10, 2023/8:36 pm IST

बेंगलुरू, 10 अप्रैल (भाषा) असम के धावक अमलान बोर्गोहेन, लंबी कूद के खिलाड़ी एम श्रीशंकर और आंध्र प्रदेश की 100 मीटर बाधा दौड़ की एथलीट ज्योति याराजी ने एएफआई इंडियन ग्रां प्री-3 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर घरेलू सत्र की शानदार शुरुआत की।

चौबीस वर्षीय बोर्गोहेन ने 100 मीटर और 200 मीटर में जीत दर्ज करके दोहरी सफलता हासिल की। फरवरी में एशियाई इंडोर चैंपियनशिप के बाद ब्रेक लेने वाले बोर्गोहेन ने 100 मीटर की दौड़ 10.50 सेकंड में पूरी की और ओड़िशा के अमिया कुमार मलिक को पीछे छोड़ा।

इसके बाद वह एक घंटे से भी कम समय में फिर से ट्रैक पर उतरे और उन्होंने 200 मीटर की दौड़ 21.20 सेकंड में जीती।

राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता श्रीशंकर ने लंबी कूद में 7.94 मीटर छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता।

बोर्गोहेन की तरह एशियाई इंडोर चैंपियनशिप के बाद ब्रेक लेने वाली ज्योति ने 100 मीटर की दौड़ 13.44 सेकंड में पूरी करके स्वर्ण पदक हासिल किया।

महाराष्ट्र की ऐश्वर्या मिश्रा महिलाओं की 400 मीटर दौड़ 54 सेकंड से कम समय में पूरी करने वाली भारत की तीसरी एथलीट बन गई हैं। उन्होंने सोमवार को 53.63 सेकंड का समय लेकर यह दौड़ जीती।

पुरुषों के वर्ग में 400 मीटर दौड़ में मोहम्मद अजमल ने स्वर्ण पदक हासिल किया। उन्होंने 46.63 सेकंड का समय लिया।

हिमा दास ने महिलाओं की 200 मीटर दौड़ जीती जबकि कर्नाटक की जीके विजय कुमारी ने 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर पांच साल बाद राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शानदार वापसी की।

भाषा

पंत मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)