अनहत ने विश्व स्क्वाश जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

अनहत ने विश्व स्क्वाश जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

  •  
  • Publish Date - July 25, 2025 / 08:19 PM IST,
    Updated On - July 25, 2025 / 08:19 PM IST

कैरो, 25 जुलाई (भाषा) युवा स्क्वाश खिलाड़ी अनहत सिंह शुक्रवार को यहां विश्व स्क्वाश जूनियर चैंपियनशिप के महिला एकल सेमीफाइनल में मिस्र की नाडिएन एलहमामी से हार गईं जिससे उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में मिस्र की खिलाड़ी से 6-11, 12-14, 10-12 से हार गईं।

सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही 17 वर्षीय अनहत 2010 में दीपिका पल्लीकल के बाद टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं थीं। अगर वह जीत जातीं तो 2005 में जोशना चिनप्पा के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद महिला व्यक्तिगत वर्ग में फाइनल में पहुंचने वाली केवल दूसरी भारतीय बन जातीं।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द