अनंतजीत, दर्शना ने मिश्रित स्कीट में स्वर्ण पदक जीता

अनंतजीत, दर्शना ने मिश्रित स्कीट में स्वर्ण पदक जीता

अनंतजीत, दर्शना ने मिश्रित स्कीट में स्वर्ण पदक जीता
Modified Date: December 17, 2025 / 05:32 pm IST
Published Date: December 17, 2025 5:32 pm IST

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) एशियाई चैम्पियन निशानेबाज अनंतजीत सिंह नरूका और दर्शना राठौड़ ने 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप (शॉटगन) में सीनियर स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता ।

राजस्थान की इस जोड़ी ने उत्तर प्रदेश के मैराज अहमद खान और अरीबा खान को करीबी मुकाबले में 45 . 43 से हराया ।

फाइनल में अनंतजीत ने 21 निशाने लगाये जबकि दर्शना ने 24 का योगदान दिया ।

 ⁠

उत्तर प्रदेश ने क्वालीफिकेशन में शूटआउट में हरियाणा को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी । हरियाणा की रेइजा ढिल्लों और ईशान सिंह लिबरा की टीम ने कांस्य पदक के मुकाबले में मध्यप्रदेश के रितुराज बुंदेला और मानसी रघुवंशी को हराया ।

जूनियर स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में तेलंगाना के युवेक बाटुला और एल वेंकट लक्ष्मी ने खिताब जीता । मध्यप्रदेश को रजत और पंजाब को कांस्य पदक मिला ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में