Tokyo olympics update hindi : निशानेबाजी में फिर मिली निराशा

निशानेबाजी में फिर मिली निराशा, स्कीट में अंगद और मैराज बाहर

निशानेबाजी में फिर मिली निराशा, स्कीट में अंगद और मैराज बाहर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : July 26, 2021/12:59 pm IST

Tokyo olympics update hindi

तोक्यो, 26 जुलाई (भाषा) भारतीय निशानेबाजों का तोक्यो ओलंपिक खेलों में निराशाजनक प्रदर्शन स्कीट स्पर्धा में भी जारी रहा तथा सोमवार को यहां अंगद वीर सिंह बाजवा और मैराज अहमद खान क्रमश: 18वें और 25वें स्थान पर रहकर फाइनल्स में जगह नहीं बना पाये।

Tokyo olympics update hindi  :अंगद ने असाका शूटिंग रेंज पर संभावित 125 में से 120 जबकि मैराज ने 117 अंक बनाये। स्कीट में चोटी के छह स्थान पर रहने वाले निशानेबाज ही फाइनल्स में जगह बनाते हैं।

भारत ने अभी तक निशानेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। उसके 10 मीटर एयर पिस्टल और राइफल निशानेबाजों को भी प्रतिस्पर्धा के पहले दो दिन नाकामी हाथ लगी थी।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)