अनीश शेट्टी और मथाना कुमार राष्ट्रीय मोटरसाइकिल रेसिंग में चमके

अनीश शेट्टी और मथाना कुमार राष्ट्रीय मोटरसाइकिल रेसिंग में चमके

अनीश शेट्टी और मथाना कुमार राष्ट्रीय मोटरसाइकिल रेसिंग में चमके
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: December 13, 2020 2:16 pm IST

चेन्नई, 13 दिसंबर (भाषा) बेंगलुरू के अनीश दामोदर शेट्टी ने रविवार को यहां श्रीपेरम्बदूर के निकट एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई राष्ट्रीय मोटरसाइकिल रेसिंग चैम्पियनशिप 2020 के पहले दौर में प्रीमियर प्रो-स्टॉक 301-400 सीसी श्रेणी में जीत की हैट्रिक लगायी।

इनियोस होंडा इरूला रेसिंग के मथाना कुमार और टीवीएस रेसिंग के जगन कुमार ने प्रो-स्टॉक 165 सीसी वर्ग में एक एक जीत हासिल की।

कई बार के राष्ट्रीय चैम्पियन जगन कुमार और मथाना कुमार ने दो प्रो-स्टॉक 165 सीसी श्रेणी में रोमांचक जीत हासिल की। इसी श्रेणी में राजीव सेतु (इनियोस होंडा इरूला रेसिंग) और केवाई अहमद (टीवीएस रेसिंग) ने शनिवार को एक एक रेस जीती थी।

 ⁠

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में