अंकिता ने नैखटा के साथ 2025 सत्र का पहला युगल खिताब जीता
अंकिता ने नैखटा के साथ 2025 सत्र का पहला युगल खिताब जीता
नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) भारत की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने शनिवार को यहां ब्रिटिश जोड़ीदार नैखटा बैंस के साथ आईटीएफ डब्ल्यू50 स्पर्धा की चैम्पियन बनने के साथ ही नौ महीने में अपना पहला युगल खिताब जीता।
गैर वरीयता प्राप्त भारतीय-ब्रिटिश जोड़ी ने डीएलटीए परिसर में हुए फाइनल मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त अमेरिका की जेसी एनी और जेसिका फेला की जोड़ी को एक घंटे 42 मिनट तक चले मैच में 6-4, 3-6, 10-8 से हराया।
अंकिता एकल स्पर्धा के पहले दौर में ही बाहर हो गई थीं लेकिन उन्होंने युगल खिताब जीतकर इस निराशा की भरपाई की।
अंकिता ने इससे पहले अप्रैल 2024 में जापान में काशीवा में अपनी पहली युगल ट्रॉफी जीती थी। उन्होंने तब ताइपे की चिया यी त्साओ के साथ जोड़ी बनाई थी।
इस बीच सातवीं वरीयता प्राप्त तातियाना प्रोजोरोवा और दूसरी वरीयता प्राप्त पन्ना उडवार्डी ने अपने-अपने मैचों में जीत के साथ फाइनल में जगह बनायी।
दिन के पहले सेमीफाइनल में हंगरी की उडवार्डी ने ब्रिटिश चौथी वरीयता प्राप्त युरिको लिली मियाजाकी को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी जबकि तातियाना ने लातविया की शीर्ष वरीयता प्राप्त दार्जा सेमेनिस्टाजा को 7-5, 6-2 से मात दी।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



