राजस्थान और झारखंड, महाराष्ट्र और दिल्ली के बीच होगा एपीएल सेमीफाइनल
राजस्थान और झारखंड, महाराष्ट्र और दिल्ली के बीच होगा एपीएल सेमीफाइनल
नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) झारखंड के चेरो आर्चर्स ने शनिवार को राउंड-रॉबिन चरण के अंतिम दिन तालिका में शीर्ष पर चल रही राजपूताना रॉयल्स को 5-3 से हराकर तीरंदाजी प्रीमियर लीग (एपीएल) के अंतिम सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
इस जीत के साथ आर्चर्स के आठ अंक हो गए और उसने तमिलनाडु के चोला चीफ्स और तेलंगाना के काकतीय नाइट्स को अंतिम चार चरण की दौड़ से बाहर कर दिया।
इससे पहले शाम को महाराष्ट्र के माइटी मराठाज ने नाइट्स को 6-2 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी सातवीं जीत दर्ज की जबकि चीफ्स ने दिल्ली के पृथ्वीराज योद्धाज पर 6-0 की शानदार जीत के साथ अपने अभियान का अंत किया।
लीग चरण के समापन के साथ राजस्थान की राजपूताना रॉयल्स आठ जीत से 16 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर रही। उसके बाद मराठा (14 अंक), योद्धा (10 अंक) और आर्चर्स (आठ अंक) रहे।
रविवार को होने वाले सेमीफाइनल में रॉयल्स का सामना चेरो आर्चर्स से होगा जबकि माइटी मराठा का सामना पृथ्वीराज योद्धा से होगा।
भाषा नमिता
नमिता

Facebook



