सेना और केरल ने राष्ट्रीय तलवारबाजी चैम्पियनशिप में टीम खिताब बरकरार रखे

सेना और केरल ने राष्ट्रीय तलवारबाजी चैम्पियनशिप में टीम खिताब बरकरार रखे

सेना और केरल ने राष्ट्रीय तलवारबाजी चैम्पियनशिप में टीम खिताब बरकरार रखे
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: March 21, 2021 2:46 pm IST

रूद्रपुर (उत्तराखंड), 21 मार्च (भाषा) सेना ने रविवार को यहां समाप्त हुई 31वीं सीनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी चैम्पियनशिप में पुरूष टीम चैम्पियनशिप खिताब बरकरार रखा और सभी तीन स्पर्धाओं में शीर्ष स्थान हासिल किये।

केरल ने महिलाओं का ओवरआल टीम खिताब कायम रखा जिसमें साब्रे टीम ने पंजाब पर 45-41 से जीत हासिल की। मणिपुर फोइल और इपी दोनों स्पर्धाओं में शीर्ष स्थान हासिल करने के बावजूद महिला टीम चैम्पियनशिप में केरल से दो अंक पीछे रह गयी।

व्यक्तिगत फोइल चैम्पियन अर्जुन और साब्रे चैम्पियन कुमारेसन पद्म निधि ने सेना की टीम के लिये स्वर्ण पदक जुटाये। उनके अलावा इपी कांस्य पदकधारी पंकज कुमार शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया।

 ⁠

पंजाब दूसरे और ओड़िशा तीसरे स्थान पर रही।

तोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल करने वाली भवानी देवी का नौंवा लगातार व्यक्तिगत साब्रे राष्ट्रीय खिताब तीन दिवसीय प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र रहा।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में