सेना ने पुरुषों की वाटर पोलो प्रतियोगिता जीती
सेना ने पुरुषों की वाटर पोलो प्रतियोगिता जीती
अहमदाबाद, 17 अगस्त (भाषा) सेना रविवार को रोमांचक फाइनल में रेलवे को हराकर 78वीं सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप की पुरुषों की वाटर पोलो चैंपियन बना।
सेना ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर 11-10 से जीत हासिल की। चौथे क्वार्टर के अंत में दोनों टीमें 9-9 से बराबरी पर थीं जिसके बाद रोमांचक मुकाबला शूटआउट तक गया। शूटआउट में दोनों टीमों के पांच-पांच शॉट लेने के बाद स्कोर 10-10 से बराबर था।
पर अंत में सेना विजेता बनी और रेलवे को दूसरा स्थान मिला।
राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पुरुष और महिला दोनों की वाटर पोलो प्रतिस्पर्धा नारनपुरा के वीर सावरकर खेल परिसर में आयोजित की गई।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



