निर्णायक गोल होने के बाद भड़के आर्सनल के प्रशंसक, सिटी के खिलाड़ियों पर फेंकी बोतलें

निर्णायक गोल होने के बाद भड़के आर्सनल के प्रशंसक, सिटी के खिलाड़ियों पर फेंकी बोतलें

निर्णायक गोल होने के बाद भड़के आर्सनल के प्रशंसक, सिटी के खिलाड़ियों पर फेंकी बोतलें
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: January 1, 2022 9:54 pm IST

लंदन, एक जनवरी (एपी) आर्सनल के प्रशंसक प्रीमियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के शनिवार को यहां खेले गये मैच में अपनी टीम के खिलाफ निर्णायक गोल होने के बाद भड़क गये और उन्होंने मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ियों पर प्लास्टिक की बोतलें फेंकी।

सिटी ने वापसी करके 2-1 से जीत दर्ज की जो उसकी प्रीमियर लीग में लगातार 11वीं जीत है। उसकी तरफ से निर्णायक गोल दूसरे हॉफ के इंजुरी टाइम में रोड्री ने किया। इससे आर्सनल के प्रशंसक भड़क गये और उन्होंने जश्न मना रहे सिटी के खिलाड़ियों को निशाना बनाया।

आर्सनल के लिये बुकायो साका ने 31वें मिनट में गोल दागा जबकि सिटी के लिये रियाद महरेज ने 57वें मिनट में पेनल्टी पर बराबरी का गोल किया।

 ⁠

इस जीत से सिटी के 21 मैचों में 53 अंक हो गये हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज चेल्सी से 11 अंक आगे हो गया है।

एपी

पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में