आर्सेनल लीग कप के सेमीफाइनल में
आर्सेनल लीग कप के सेमीफाइनल में
लंदन, 24 दिसंबर (एपी) आर्सेनल ने मंगलवार को खेले गए एक रोमांचक मैच में क्रिस्टल पैलेस को पेनल्टी शूटआउट में 8-7 से हराकर इंग्लिश लीग कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना चेल्सी से होगा।
केपा अरिजाबलागा ने एमिरेट्स स्टेडियम में खेले गए मैच में मैक्सेंस लैक्रोइक्स की पेनल्टी किक को रोककर आर्सेनल की शूटआउट में जीत पक्की की। निर्धारित समय तक यह मैच 1-1 से बराबरी पर था।
इससे पहले लैक्रोइक्स ने 80वें मिनट में आत्मघाती गोल किया जिससे आर्सेनल ने बढ़त हासिल की। मार्क गुएही ने स्टॉपेज टाइम में पैलेस के लिए बराबरी का गोल दागा।
दूसरे सेमीफाइनल में मैनचेस्टर सिटी का मुकाबला मौजूदा चैंपियन न्यूकैसल से होगा।
एपी
पंत
पंत

Facebook



