आर्सेनल, मैनचेस्टर यूनाइटेड, रोमा, विलारीयाल यूरोपा लीग के सेमीफाइनल में

आर्सेनल, मैनचेस्टर यूनाइटेड, रोमा, विलारीयाल यूरोपा लीग के सेमीफाइनल में

  •  
  • Publish Date - April 16, 2021 / 10:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

लंदन, 16 अप्रैल (एपी) पिछले कुछ समय से खराब लय में चल रहे आर्सेनल एफसी ने यूरापा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण के मैच में स्लाविया पराग को 4-0 से हारकर कुल 5-1 के नतीजे के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

आर्सेनल ने चेक गणराज्य की टीम के खिलाफ पहले हाफ में 18वें से 24वें मिनट के अंदर तीन गोलकर मैच की शानदार शरुआत की। उसने मैच के 77वें मिनट में अपनी बढ़त को 4-0 किया। दोनों टीमों के बीच पहले दौर का मुकाबला 1-1 से बराबरी पर छूटा था।

सेमीफाइनल में उनका सामना विलारीयाल से होगा। विलारीयाल ने डाइनेमो जगरेब को 2-1 से हराया जिससे दो दौर के बाद उसकी कुल बढ़त 3-1 की हो गयी।

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मैनचेस्टर यूनाइटेड और रोमा के बीच होगा।

यूनाइटेड ने स्पेन की टीम ग्रानाडा को 2-0 से हराकर कुल 4-0 की बढ़त के साथ अंतिम चार में जगह पक्की की।

रोमा और एजेक्स का मुकाबला 1-1 से बराबर रहा लेकिन रोमा ने पहले दौर के मैच को 2-1 से जीता था जिससे 3-2 की बढ़त के साथ उसने सेमीफाइनल का टिकट कटाया।

एपी आनन्द सुधीर

सुधीर