अरशद और ज्योति पैरा साइकिलिंग टाइम ट्रायल में 11वें और 16वें स्थान पर रहे

अरशद और ज्योति पैरा साइकिलिंग टाइम ट्रायल में 11वें और 16वें स्थान पर रहे

अरशद और ज्योति पैरा साइकिलिंग टाइम ट्रायल में 11वें और 16वें स्थान पर रहे
Modified Date: September 4, 2024 / 02:53 pm IST
Published Date: September 4, 2024 2:53 pm IST

पेरिस, चार सितंबर (भाषा) भारत के अरशद शेख और ज्योति गडेरिया बुधवार को यहां पैरालंपिक खेलों में अपनी-अपनी साइकिलिंग स्पर्धा में क्रमशः 11वें और 16वें स्थान पर रहे।

ज्योति ने 5.8 किमी की महिला सी1 व्यक्तिगत टाइम ट्रायल में 30 मिनट और 0.16 सेकंड का समय लिया तथा वह 16वें और अंतिम स्थान पर रही।

जर्मनी की माइक हॉसबर्गर ने 21:30.45 का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि ब्रिटेन की फ्रांसिस ब्राउन और स्वीडन की एना बेक ने क्रमशः 21:46.18 और 21:54.71 के समय के साथ दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

 ⁠

पुरुषों के सी2 टाइम ट्रायल में अरशद 25:20.11 के समय के साथ 11वें और अंतिम स्थान पर रहे। फ्रांस के अलेक्जेंड्रे लीउते ने 19:24.25 के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि बेल्जियम के इवॉड वोरोमेंट और ऑस्ट्रेलिया के डेरेन हिक्स क्रमशः 19:26.45 और 19:26.61 समय के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

भाष पंत मोना

मोना


लेखक के बारे में