नीरज चोपड़ा के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता : अरशद नदीम

नीरज चोपड़ा के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता : अरशद नदीम

Edited By :  
Modified Date: May 22, 2025 / 08:01 PM IST
,
Published Date: May 22, 2025 8:01 pm IST

लाहौर, 22 मई (भाषा) ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अरशद नदीम ने अपने प्रतिद्वंद्वी दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भारत के नीरज चोपड़ा पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया । चोपड़ा को हाल में स्थगित हुए एनसी क्लासिक टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के इस एथलीट को आमंत्रित करने पर ट्रोल किया गया था।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे। नीरज ने पाकिस्तान के भाला फेंक एथलीट को इस हमले से पहले प्रतियोगिता के लिए निमंत्रण दिया था। लेकिन उनकी सोशल मीडिया पर फिर भी काफी आलोचना की गई।

नदीम ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘भारत के साथ चल रहे संघर्ष के कारण मैं नीरज के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक गांव से हूं और मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि मैं और मेरा परिवार हमेशा अपनी सेना के साथ खड़ा रहेगा। ’’

चोपड़ा 2024 पेरिस ओलंपिक में नदीम के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे।

तोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता चोपड़ा ने 15 मई को डायमंड लीग प्रतियोगिता के दोहा चरण से पहले कहा था कि वह और नदीम कभी भी करीबी दोस्त नहीं थे।

एनसी क्लासिक भाला फेंक प्रतियोगिता का नाम इस भारतीय स्टार के नाम पर रखा गया है जिसे 24 मई को बेंगलुरु में कराया जाना था लेकिन पाकिस्तान के साथ हुए सैन्य संघर्ष के मद्देनजर इसे स्थगित कर दिया गया था।

नदीम ने कहा, ‘‘मैंने हमेशा कहा है कि मैं हमेशा खुद से प्रतिस्पर्धा करता हूं और मेरा लक्ष्य एक दिन 100 मीटर का आंकड़ा छूना है। ’’

उन्होंने कहा कि अगर चोपड़ा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो ‘‘यह उनके लिए अच्छा है। ’’

चोपड़ा ने हाल में डायमंड लीग प्रतियोगिता के दोहा चरण में 90.23 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो से 90 मीटर का आकंड़ा पार किया और रजत पदक जीता।

भाषा नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)