आर्टेटा दोबारा कोविड पॉजिटिव, बार्सीलोना में तीन मामले

आर्टेटा दोबारा कोविड पॉजिटिव, बार्सीलोना में तीन मामले

  •  
  • Publish Date - December 29, 2021 / 05:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

लंदन, 29 दिसंबर (एपी) आर्सेनल के मैनेजर माइकल आर्टेटा एक बार फिर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं और नए साल के दिन मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ टीम के प्रीमियर लीग फुटबॉल मैच के दौरान अनुपस्थित रहेंगे।

आर्सेनल ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आर्टेटा मार्च 2020 में भी पॉजिटिव पाए गए थे और तब उनके पॉजिटिव नतीजे की लीग के निलंबन में अहम भूमिका थी।

आर्टेटा तीसरे प्रीमियर लीग मैनेजर हैं जो कोविड-19 संक्रमण के बाद अभी पृथकवास पर हैं। इससे पहले क्रिस्टल पैलेस के पैट्रिक विएरा और एस्टन विला के स्टीवन गेरार्ड भी पृथकवास पर हैं।

अर्सेनल ने कहा, ‘‘सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार माइकल पृथकवास पर चले गए हैं और हम उनके उबरने की कामना करते हैं।’’

आर्टेटा इससे पहले मैनचेस्टर सिटी के सहायक कोच थे।

इस बीच स्पेन में बार्सीलोना ने घोषणा की है कि उसके तीन खिलाड़ी ओसमाने डेम्बेले, सैमुअल उमटिटी और गावी रविवार को मालोर्का के खिलाफ होने वाले लीग मैच से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

बार्सीलोना ने ट्वीट किया, ‘‘खिलाड़ियों का स्वास्थ्य ठीक है और वे अपने घरों पर पृथकवास पर हैं।’’

एपी सुधीर पंत

पंत