Sunrisers Hyderabad lost his match: मुंबई, पांच मई । दिल्ली कैपिटल्स के हाथों आईपीएल के मैच में 21 रन से मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि एक ईकाई के रूप में उनकी टीम दबाव में थी और बाकी के मैचों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अतिरिक्त प्रयास करने होंगे ।
जीत के लिये 208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स आठ विकेट पर 186 रन ही बना सके ।
read more: बड़ी खबर: दो अज्ञात बदमाशों ने महिला को मारी गोली, शराब देने से किया था मना
विलियमसन ने मैच के बाद कहा ,‘‘उन्होंने उम्दा बल्लेबाजी की । मैदान छोटा था और ओस भी थी । अगर हमारे पास विकेट बचे होते तो हालात कुछ और होते । हमने उन्हें दबाव बनाने का मौका दिया ।’’
read more: Chhattisgarhi News : बिहनिया ले जानव प्रदेस के हाल छत्तीसगढ़ी में | हमर बानी हमर गोठ | 06 May 2022
Sunrisers Hyderabad lost his match : उन्होंने कहा ,‘‘ एक टीम के रूप में हम पर दबाव बन गया था । अभी कुछ मैच बाकी हैं और हमें गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अतिरिक्त प्रयास करने होंगे । बड़ी साझेदारियां बनानी होंगी ।’’