ऐश बार्टी डब्ल्यूटीए फाइनल्स में अपने खिताब का बचाव करने नहीं उतरेगी
ऐश बार्टी डब्ल्यूटीए फाइनल्स में अपने खिताब का बचाव करने नहीं उतरेगी
Ash Barty in the WTA Finals : ब्रिस्बेन, 23 अक्टूबर (एपी) विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी ऐश बार्टी कोविड-19 से जुड़े यात्रा प्रतिबंधों के कारण सत्र के आखिरी टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए फाइनल्स में अपने खिताब का बचाव करने के लिये नहीं उतरेगी।
बार्टी ने शनिवार को जारी बयान में कहा, ‘‘मैं सभी को यह सूचित करना चाहती हूं कि मैं 2021 में आगे किसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लूंगी जिसमें मैक्सिको में होने वाला डब्ल्यूटीए फाइनल्स भी शामिल है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह मुश्किल फैसला था लेकिन मुझे अपने शरीर और 2021 के सत्र से उबरने को प्राथमिकता देने की जरूरत है।’’
बार्टी ने सितंबर में यूएस ओपन के बाद किसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया और उन्होंने कहा कि उनका ध्यान जनवरी में मेलबर्न में आस्ट्रेलियाई ओपन जीतने के लिये एक और प्रयास करने पर लगा है।
पच्चीस वर्षीय बार्टी ने इस सत्र में पांच खिताब जीते जिनमें जुलाई में विंबलडन का खिताब भी शामिल है।
उन्होंने चीन के शेनजेन में 2019 में डब्ल्यूटीए फाइनल्स जीता था। महामारी के कारण पिछले साल यह प्रतियोगिता आयोजित नहीं की गयी थी।
एपी पंत
पंत

Facebook



